A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले, मेटल और रियलिटी शेयरों में खरीदारी

सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले, मेटल और रियलिटी शेयरों में खरीदारी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 33,975.05 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 27.37 प्वाइंट की बढ़त के साथ 33,939.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

Sensex - India TV Paisa Sensex and Nifty opens higher

नई दिल्ली। मेटल और रियलिटी शेयरों में खरीदारी के दम पर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों ने मजबूती के साथ शुरुआत की है, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 33,975.05 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 27.37 प्वाइंट की बढ़त के साथ 33,939.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी की बात करें तो निफ्टी ने शुरुआती करोबार में 10,515.90 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 15.95 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,506.70 पर कारोबार कर रहा है।

अन्य सेक्टर इंडेक्स की बात करें तो बाजार में आज सबसे ज्यादा मजबूती मेटल और रियलिटी इंडेक्स में देखने को मिल रही है, इसके अलावा एफएमसीजी और बैंक इंडेक्स में भी हल्की बढ़त है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा मजबूती मेटल शेयरों में भी देखी जा रही है। हिंडाल्को का शेयर सबसे ज्यादा 3.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 274.55 पर कारोबार कर रहा है, वेदातं का शेयर 2.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ 332.95 पर ट्रेड हो रहा है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, अरविंदो फार्मा, इंडियन ऑयल, लुपिन और आईटीसी के शेयरों में भी खरीदारी देखी जा रही है। निफ्टी की कुल 50 कंपनियों में से 31 कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ ट्रेड हो रहे हैं जबकि 19 कंपनियों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है।

जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट है उनमें हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, अंबूजा सीमेंट, एग्सिज बैंक, बजाज ऑटो और भारती एयरटेल आगे हैं। 

Latest Business News