A
Hindi News पैसा बाजार शुरुआती तेजी के बाद फिसले बाजार, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 20 अंक लुढ़का, GVK इन्फ्रा समेत इन शेयरों में 10% तक की तेजी

शुरुआती तेजी के बाद फिसले बाजार, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 20 अंक लुढ़का, GVK इन्फ्रा समेत इन शेयरों में 10% तक की तेजी

मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 50 अंक गिरकर 28297 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक गिरकर 8800 के नीचे फिसल गया है।

शुरुआती तेजी के बाद फिसले बाजार, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 20 अंक लुढ़का, GVK इन्फ्रा समेत इन शेयरों में 10% तक की तेजी- India TV Paisa शुरुआती तेजी के बाद फिसले बाजार, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 20 अंक लुढ़का, GVK इन्फ्रा समेत इन शेयरों में 10% तक की तेजी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार पर लगातार दूसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (9:45 AM) 50 अंक गिरकर 28297 पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक गिरकर 8800 के नीचे फिसल गया है। हालांकि, GVK इन्फ्रा, MMTC, SJVN, मुथूट फाइनेंस और GSPL का शेयर 11 फीसदी तक उछल गया है।

यह भी पढ़े: Right Time: दिसंबर तिमाही में इन कंपनियों का मुनाफा 1000% तक बढ़ा, अब शेयरों में बड़ी तेजी की उम्मीद

अब आगे क्या

जियोजित बीएनपी पारिबा के गौरांग शाह का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक निफ्टी 8800-8850 के दायरे में ही नजर आ सकता है। दरअसल बाजार में काफी तेजी देखने को मिल चुकी है, ऐसे में अब थोड़ा ठहराव नजर आ रहा है। ठहराव के बाद निफ्टी में नीचे की ओर 8750-8725 का दायरा दिख सकता है। वहीं, ऊपर की ओर निफ्टी 8850 तक जाने की गुंजाइश है।

यह भी पढ़े: Reliance Jio effect: Idea को 10 साल में पहली बार लगा ये बड़ा झटका, हुआ 385 करोड़ रुपए का घाटा

PSU बैंकिंग इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट

  • NSE पर सरकारी बैंकों (PSU) के शेयरों वाले इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।
  • बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी, ऑटो 1 फीसदी, मीडिया और मेटल 0.50 फीसदी से ज्यादा टूट गए है।

यह भी पढ़े: Price Hike Soon: मार्च में 10-15 रुपए तक महंगी हो सकती है चाय, केन्या के सूखे का असर

अब कहां हैं बड़े रिटर्न के मौके

हिंडाल्को खरीदें

  • सिटी ने हिंडाल्को पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 200 से बढ़ाकर 235 रुपये का तय किया है।
  • मॉर्गन स्टेनली ने हिंडाल्को पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 219 रुपये का तय किया है।

मदरसन सुमी 

  • सिटी ने मदरसन सुमी पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 245 रुपये का तय किया है।
  • नोमुरा ने मदरसन सुमी पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 405 रुपये का तय किया है।

सद्भाव इंजीनियरिंग 

  • सीएलएसए ने सद्भाव इंजीनियरिंग पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 345 रुपये का तय किया है।

पेट्रोनेट एलएनजी 

  • मॉर्गन स्टेनली ने पेट्रोनेट एलएनजी पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए लक्ष्य 403 रुपए का तय किया है।

जीएसके कंज्यूमर 

  • जेपी मॉर्गन ने जीएसके कंज्यूमर पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए लक्ष्य 5830 रुपये का तय किया है।

एआईए इंजीनियरिंग

  • नोमुरा ने एआईए इंजीनियरिंग पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1475 से बढ़ाकर 1650 रुपये का तय किया है।

Latest Business News