A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 130 अंक और निफ्टी 45 अंक ऊपर

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 130 अंक और निफ्टी 45 अंक ऊपर

बीएसई का सेंसेक्‍स 134 अंक उछलकर 29500 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 9163 पर ट्रेड कर रहा है।

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 130 अंक और निफ्टी 45 अंक ऊपर- India TV Paisa हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 130 अंक और निफ्टी 45 अंक ऊपर

नई दिल्‍ली। हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती घंटों के कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिल रही है। आज बाजार खुलते ही बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्‍स 100 अंक उछल गया। बाजार में तेजी का कारण एशियाई बाजारों में आज तेजी के रुख को माना जा रहा है। वहीं जीएसटी से बादल छंटने को भी बाजार के लिए अच्‍छा संकेत माना जा रहा है।

फिलहाल (सुबह 10.45 बजे) बीएसई का सेंसेक्‍स 134 अंक उछलकर 29500 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 9163 पर ट्रेड कर रहा है। यह भी पढ़ें : खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने उठाया सवाल, क्‍या होटल कर्मचारियों तक पहुंचता है सर्विस चार्ज

ये हैं आज के टॉप गेनर शेयर

आज बाजार में रियल्‍टी और पावर सेक्‍टर के शेयर अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज बाजार में सबसे ज्‍यादा तेजी इंडियाबुल्‍स रियल एस्‍टेट के शेयर में है। यह शेयर आज 9.87 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा अदानी इंटरप्राइजेज, इंडिया सीमेंट, रिलायंस पावर और डीएलएफ के शेयर 5 फीसदी से ज्‍यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : माल्‍या के किंगफिशर हाउस को बेचने के लिए बैंकों ने ढूंढा तरीका, अपना रहे हैं द्विपक्षीय समझौते का फॉर्मूला

ये हैं आज के टॉप लूजर

तेजी के दौर में भी कई शेयर अपने पिछले स्‍तर के मुकाबले लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। आज फार्मा क्षेत्र के शेयर सबसे ज्‍यादा टूटे हैं। बायोकॉन का शेयर 2.38 फीसदी टूटा है। वहीं मार्कसंस फार्मा, आईपीसीए लैब और ल्‍यूपिन के शेयर भी 2 फीसदी के करीब टूट गए हैं।

शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे मजबूत

निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली बढ़ने से आज शुरूआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 64.49 रहा। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने और घरेलू शेयर बाजारों के अच्छे स्तर पर खुलने से भी रुपये को समर्थन मिला है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरकर 64.61 था।

Latest Business News