नई दिल्ली। मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में तेजी के दमपर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स ने 38340.69 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और 330.87 प्वाइंट की तेजी के साथ 38278.75 पर बंद हुआ है। निफ्टी की बात करें तो उसने भी 11565.30 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और 81 प्वाइंट बढ़कर 11551.75 पर बंद हुआ है।
इन सेक्टर इंडेक्स में मजबूती
बाजार में आज सबसे ज्यादा मजबूती मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो और फार्मा इंडेक्स में देखी गई है। रुपए की मजबूती की वजह से सिर्फ आईटी इंडेक्स में कमजोरी आई है बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती की वजह से भी बाजार को आज सहारा मिला है। अमेरिकी कच्चे तेल का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल के नीचे खिसक गया है।
इन शेयरों में ज्यादा तेजी
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में लार्सन एंड टूब्रो, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, टाटा स्टील, हिंडाल्को, वेदांत, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडियाबुल हाउसिंग के शेयर हैं। इनके अलावा स्टेट बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो और कोल इंडिया के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और रुपए की रिकवरी की वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है।
रुपए में रिकवरी
आज डॉलर के मुकाबले रुपे में आई तेजी से भी शेयर बाजार को कुछ सहारा मिला है। फिलहाल रुपया करीब 40 पैसे की बढ़त के साथ 69.75 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
Latest Business News