A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 127 अंक और निफ्टी 34 अंक ऊपर

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 127 अंक और निफ्टी 34 अंक ऊपर

शेयर बाजार में अच्‍छी शुरुआत देखने को मिली है। आज भारतीय बाजार में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 127 अंक और निफ्टी 34 अंक ऊपर- India TV Paisa हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 127 अंक और निफ्टी 34 अंक ऊपर

नई दिल्‍ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्‍छी शुरुआत देखने को मिली है। आज भारतीय बाजार में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल (सुबह 10.30 बजे) बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्‍स 32033 पर ट्रेड कर रहा है। यह कल बंद हुए स्‍तर के मुकाबले 129 अंक ऊपर है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 34.95 अंकों की तेजी के साथ 9908 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।

आज सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर सबसे ऊपर है, यह शेयर 9.11 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कल के नतीजों के बाद से विप्रो का शेयर भी 7.23 फीसदी ऊपर है। इसके अलावा स्‍टरलाइट टेक्‍नोलॉजीज, 6.11      फीसदी और डेल्‍टा कॉर्प 5.29 फीसदी ऊपर है। वहीं सबसे ज्‍यादा गिरावट देखने वाले शेयरों में एलेंबिक फार्मा सबसे आगे है, यह कल के स्‍तर से 3 फीसदी से ज्‍यादा टूटा है। वहीं ल्‍यूपिन 2.29 फीसदी और जुबिलेंट फूड 2 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है।

आपको बता दें कि  गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। कल सेंसेक्स 50.95 अंकों की गिरावट के साथ 31,904.40 पर और निफ्टी 26.30 अंकों की गिरावट के साथ 9,873.30 पर बंद हुआ था।  बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कल सुबह 78.47 अंकों की तेजी के साथ 32,033.82 पर खुला था और 50.95 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 31,904.40 पर बंद हुआ।

Latest Business News