नई दिल्ली। वर्ष 2017 के आखिरी कारोबारी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं, सेंसेक्स ने मंगलवार को 34,061.88 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और बाजार बंद होने के समय 70.31 प्वाइंट की मजबूती के साथ 34,010.61 के स्तर पर था। इसी तरह निफ्टी ने आज 10,545.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और बाजार बंद होने के समय 38.50 प्वाइंट बढ़कर 10,531.50 के स्तर पर था।
शेयर बाजार में आज पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली है, सबसे ज्यादा बढ़त मेटल, रियलिटी, फार्मा और मीडिया इंडेक्स में दर्ज की गई है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में मजबूती दर्ज की गई है जबकि 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए हैं।
बढ़ने वाले शेयरों में सबसे आगे भारती एयरटेल, अंबूजा सीमेंट, सिप्ला, वेदांत, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, यश बैंक और गेल आगे रहे। जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई उनमें कोल इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ऑयल, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर आगे रहे।
Latest Business News