A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 134 अंक और निफ्टी 45 अंक उछला

शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 134 अंक और निफ्टी 45 अंक उछला

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मैक्रो इकोनॉमिक्स डेटा जारी होने से पहले आज सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन तेजी रही।

<p>stock market</p>- India TV Paisa stock market

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मैक्रो इकोनॉमिक्स डेटा जारी होने से पहले आज सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 134 अंक उछला। ब्रोकरों ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति संबंधी आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों की निरंतर लिवाली ने तेजी का समर्थन किया। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 133.60 अंक यानी 0.38 प्रतिशत बढ़कर 35,379.87 अंक पर पहुंच गया। 

वहीं , नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 45.95 अंक यानी 0.42 प्रतिशत चढ़कर 10,762.50 अंक पर पहुंच गया। आंकड़ों के मुताबिक , कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 900.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी निवेशकों ने 364.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजार में , जापान का निक्केई सूचकांक 0.90 प्रतिशत जबकि हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 1.25 प्रतिशत चढ़ा। 

रुपया 21 पैसे मजबूत 
 

आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 67.11 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक निर्यातकों और बैंकों की बिकवाली के अलावा अन्य विदेशी मुद्रा के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से भी रुपया मजबूत हुआ है। सेंसेक्स में आये शुरुआती उछाल से भी रुपये को समर्थन मिला। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और विदेशी पूंजी की सतत निकासी के बीच अमेरिकी मुद्रा की मांग की बढ़ने से कल डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटकर 15 महीने के निचले स्तर 67.32 पर बंद हुआ था। 

Latest Business News