नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है, अर्थव्यवस्था को लेकर इस हफ्ते जारी होने वाले कई महत्वपूर्ण आंकड़ों से पहले बाजार में खरीदारी देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 115 प्वाइंट की बढ़त के साथ 35558 पर कारोबार कर रहा है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.90 प्वाइंट की तेजी के साथ 10801.55 पर ट्रेड हो रहा है।
बाजार में आज सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है, सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक इंडेक्स और रियल्टी इंडेक्स में देखी जा रही है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में सबसे ज्यादा मजबूती है, कंपनी का शेयर 999.50 के ऊपरी स्तर को छुआ है और रिकॉर्ड ऊंचाई 1010 की ओर बढ़ रहा है। रिलायंस इंडस्ट्री के अलावा डॉ रेड्डी, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है।
इस बीच शेयर बाजार की नजर इस हफ्ते अर्थव्यवस्था को लेकर जारी होने वाले कई महत्वपूर्ण आंकड़ों पर टिकी हुई है, मंगलवार को इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और उपभोक्ता महंगाई के आंकड़े जारी होने हैं, इसके बाद गुरुवार को थोक महंगाई दर और शुक्रवार को विदेश व्यापार आंकड़े जारी होने हैं, ये तमाम आंकड़े करेंसी के साथ शेयर बाजार पर अपना असर डाल सकते हैं।
Latest Business News