A
Hindi News पैसा बाजार नोटबंदी की बरसी के दिन शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 33,484 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा

नोटबंदी की बरसी के दिन शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 33,484 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा

मंगलवार को शेयर बाजार में फार्मा सेक्टर की कंपनियों में हुई जोरदार बिकवाली की वजह से पूरा बाजार टूट गया था, लेकिन आज फार्मा शेयर तेज हैं

नोटबंदी की बरसी के दिन शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 33,484 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा- India TV Paisa नोटबंदी की बरसी के दिन शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 33,484 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा

मुंबई। देश में आज नोटबंदी को पूरा एक साल हो गया है और आज शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है। मंगलवार को भारी गिरावट के बाद आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती करोबार में सेंसेक्स ने आज 33,484.70 के ऊपरी स्तर को छुआ है और फिलहाल 35.36 प्वाइंट की बढ़त के साथ 33,406.32 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की बाद करें तो निफ्टी ने आज शुरुआती कारोबार में 10,384.25 के ऊपरी स्तर को छुआ है और फिलहाल 6.30 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,356.45 पर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी और गिरावट की वजह फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में हुई जोरदार बिकवाली थी, लेकिन आज फार्मा सेक्टर की कंपनियों में तेजी से रिकवरी देखने को मिल रही है जिस वजह से बाजार भी रिकवर हुआ है। निफ्टी पर आज सबसे ज्यादा तेजी फार्मा सेक्टर की कंपनी सिप्ला में देखने को मिल रही है, सिप्ला का शेयर 6.30 फीसदी की तेजी के साथ 633.70 पर कारोबार कर रहा है। इसके बाद सन फार्मा के शेयर में 2.44 फीसदी की तेजी है और 540.45 पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को शेयर बाजार में फार्मा कंपनी लुपिन के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी और आज लुपिन का शेयर 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 873.45 पर कारोबार कर रहा है।

आज बाजार की बढ़त के बावजूद कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जिनके शेयरों में भारी गिरावट है, सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल के शेयर में देखने को मिल रही है जिसका शेयर 4.13 फीसदी घटकर 493.10 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा क्रूड ऑयल की कीमतों मे हुई बढ़ोतरी की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों मे भी बिकवाली देखी जा रही है, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूट गया है।

Latest Business News