नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है और दूसरी तरफ भारतीय शेयर बाजारों ने भी मजबूती के साथ शुरुआत की है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं, फिलहाल सेंसेक्स 103 प्वाइंट की बढ़त के साथ 35650 के ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10802 पर ट्रेड हो रहा है।
यह एक संयोग ही है कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है और बाजार में ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स में मजबूती के बावजूद दवा बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है। निफ्टी पर घटने वाली कंपनियों में डॉ रेड्डी और सन फार्मा के शेयर आगे हैं, इन दोनो कंपनियों के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आ चुकी है, इनके अलावा फार्मा कंपनी लुपिन के शेयर पर भी दबाव देखा जा रहा है। फार्मा कंपनियों के अलावा इंफ्राटेल, पावर ग्रिड, गेल और वेदांत के शेयर पर भी दबाव देखा जा रहा है।
बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे अडानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन ऑयल और टेक महिंद्रा के शेयर हैं। निफ्टी की कुल 50 में से 31 कंपनियों के शेयरों में तेजी है जबकि सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
Latest Business News