मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 213 अंक या 0.68 प्रतिशत चढ़ गया। सितंबर महीने में बेहतर बिक्री आंकड़ों से वाहन कंपनियों के शेयरों में लाभ से नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,800 अंक के स्तर को पार कर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,537.81 अंक पर खुलने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से 31,615.28 अंक के उच्चस्तर तक गया।
हालांकि, सुधरे स्तर पर मुनाफावसूली से अंत में सेंसेक्स 213.66 अंक या 0.68 प्रतिशत के लाभ से 31,497.38 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 123.91 अंक चढ़ा था। वहीं निफ्टी 9,800 अंक के स्तर को फिर हासिल करने के बाद अंत में 70.90 अंक या 0.72 प्रतिशत के लाभ से 9,859.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,895.40 से 9,831.05 अंक के दायरे में रहा।
मजबूत एशियाई रुख और यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से यहां बाजार की धारणा को बल मिला। सितंबर में अमेरिका में विनिर्माण गतिविधियां 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई हैं। टाटा मोटर्स की अगुवाई में वाहन कंपनियों के बेहतर बिक्री आंकड़ों से भी बाजार को बल मिला। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति की दो दिन की बैठक आज यहां शुरू हुई। चालू विा वर्ष की चौथी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे कल आएंगे।
Latest Business News