नई दिल्ली। मंगलवार को आने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले आज शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 28.42 प्वाइंट की बढ़त के साथ 35564.21 और निफ्टी 8.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10814.65 पर ट्रेड हो रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 35589 और निफ्टी ने 10826 का ऊपरी स्तर छुआ है।
शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा मजबूती मीडिया शेयरों में देखी जा रही है। कर्नाटक चुनाव की वजह से ज्यादातर चैनलों की व्यूअरशिप बढ़ने की उम्मीद है जिस वजह से निवेशक मीडिया सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर खरीद रहे हैं। इसके अलावा आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ाए हैं जिस वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में भी खरीदारी देखी जा रही है।
निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के शेयर हैं। इनके अलावा आज फार्मा कंपनियों के शेयरों में भी खरीदारी देखी जा रही है, डॉ रेड्डी, सन फार्मा और लुपिन के शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती है। रविवार को खबर आई थी कि ई-सिम को लेकर रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल के खिलाफ शिकायत की है और इस वजह से आज निफ्टी पर भारती एयरटेल के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है।
Latest Business News