मुंबई। शेयर बाजार में लगातार 2 दिन की गिरावट के बाद आज गुरुवार को रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़ोतरी के साथ शुरुआत की है, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 33,463 का ऊपर स्तर छुआ है और फिलहाल 152 प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ 33,370 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी ने आज 10,368.45 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 52.65 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,355.80 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी की 50 कंपनियों में से सिर्फ 10 कंपनियों के शेयरों में नरमी देखी जा रही है जबकि 40 कंपनियों के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और टाटा मोटर्स के शेयरों मे देखी जा रही है। इसके अलावा नतीजों से पहले टाटा स्टील का शेयर भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
निफ्टी पर जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट है उनमें जी एंटरटेनमेंट, एचडीएफसी, पावरग्रिट और कोल इंडिया के शेयर सबसे आगे हैं। बाजार की नजर अगले हफ्ते जारी होने वाले महंगाई दर और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़ों पर टिकी हुई है। अगर आंकड़े अर्थव्यवस्था में बेहतरी के संकेत देते हैं तो इससे शेयर बाजार में तेजी और बढ़ सकती है।
Latest Business News