नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज एक बार फिर मुनाफावसूली का दौर बना रहा और बाजार फिर से लाल निशान के साथ बंद हुआ। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को आई जोरदार तेजी के बाद लगातार 3 दिन से मुनाफावसूली हावी है, आज गुरुवार को सेंसेक्स 150.20 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33685.54 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50.75 प्वाइंट घटकर 10360.15 के स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आज सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है, मीडिया, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 कंपनियों में से 38 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए हैं जबकि सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों में कमजोरी आई है।
निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट आज इंडियन ऑयल, यश बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, गेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आई है। बढ़ने वालों में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोल इंडिया के शेयर आगे रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और घरेलू स्तर पर रुपये पर दबाव की वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा।
Latest Business News