नई दिल्ली। साल के आखिरी हफ्ते शेयर बाजारों की बेहद कमजोर शुरूआत देखने को मिली है। आज सुबह भारतीय शेयर बाजार खुलते ही लुढ़क गए। सेंसेक्स में जहां 200 अंकों की गिरावट आई वहीं निफ्टी भी 50 अंकों से ज्यादा टूट गया।
फिलहाल(सुबह 10.55 मिनट) पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 209 अंकों की गिरावट के साथ 25830 पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70 अंकों की कमजोरी के साथ 7915 पर ट्रेड कर रहा है।
आज गिरते हुए बाजार फार्मा शेयर में अच्छी मजबूती दिख रही है। आज सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में डॉ.रेड्डीज आगे है। इसके अलावा ल्यूपिन का शेयर भी हरे निशान पर है। वहीं मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयर भी मामूली बढ़त बनाए हैं।
वहीं लुढ़कने वाले शेयरों की बात की जाए तो हिंडाल्को 4.36 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। एक ओर जहां डा.रेड्डीज और ल्यूपिन जैसे शेयर हरे निशान पर हैं वहीं सिप्ला और ऑरबिंदो फार्मा सबसे ज्यादा लुढ़कने वाले शेयरों में शामिल हैं। इसके अलावा निजी क्षेत्र के यस बैंक और सरकार क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं।
Latest Business News