नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार में शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद अब कुछ खरीदारी लौटती दिखाई दे रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में अब बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, सेंसेक्स ने 34754 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल फिलहाल यह 78.14 प्वाइंट की बढ़त के साथ 34694 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो वह भी करीब 27 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10546 पर ट्रेड हो रहा है।
बाजार में आज शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तिमाही नतीजों से पहले आज पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट बनी हुई थी लेकिन अब पीएसयू बैंक और आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सेक्टर इंडेक्स में रिकवरी लौटी है, मेटल, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में सबसे ज्यादा रिकवरी आई है।
बाजार की नजर आज जारी होने वाले तिमाही नतीजों पर टिकी हुई है, आज स्टेट बैंक ऑफ इडिंया, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी प्रमुख कंपनियों के मार्च तिमाही नतीजे घोषित होंगे।
Latest Business News