नई दिल्ली। बुधवार को रिजर्व बैंक की पलिसी की घोषणा से पहले आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लाल निशान के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 108.68 प्वाइंट की गिरावट के साथ 34903.21 और निफ्टी 35.35 प्वाइंट घटकर 10593.15 पर बंद हुआ।
बाजार में आज फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा कमजोरी मीडिया, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिली है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट जी एंटरटेनमेंट, टाइटन, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो, यश बैंक, पावरग्रिड और इंफोसिस के शेयरों मे देखने को मिली। बढ़ने वाली कंपनियों में सिप्ला, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और टाटा स्टील के शेयर रहे।
इस बीच शेयर बाजार की नजर बुधवार को होने वाली रिजर्व बैंक की पॉलिसी की घोषणा पर टिकी हुई है। ज्यादातर जानकार मान रहे हैं कि RBI पॉलिसी दरों में बदलाव नहीं करेगा लेकिन अगली पॉलिसी में दरें बढ़ाने को लेकर संकेत दे सकता है। यही वजह है कि 3 दिन से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल रेपो रेट 6 प्रतिशत, रिवर्स रेपो रेट 5.75 प्रतिशत, MSF 6.25 प्रतिशत और बैंक रेट भी 6.25 प्रतिशत है। इनके अलावा CRR 4 प्रतिशत और SLR 19.5 प्रतिशत है।
Latest Business News