नई दिल्ली। पिछले हफ्ते आए मजबूत GDP आंकड़े और पूर्वोत्तर के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत से शेयर बाजार में तेजी को उम्मीद जताई जा रही थी उसके विपरीत बाजार ने आज शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली देखी जा रही है। सेंसेक्स ने शरुआती कारोबार में 33795.38 का निचला स्तर छुआ है और फिलहाल 246 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33800 के नीचे बना हुआ है। निफ्टी की बात करें तो शुरुआती कारोबार में निप्टी ने भी 10367.95 का निचला स्तर छुआ है और फिलहाल 87.25 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10371.10 पर ट्रेड हो रहा है।
बाजार में आज सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, फार्मा और ऑटो इंडेक्स में देखी जा रही है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 कंपनियों में से 45 में गिरावट है वहीं सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों में कमजोरी देखी जा रही है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट अरविंदो फार्मा, हिंडाल्को, यश बैंक, गेल, टाटा मोटर्स, इंफ्राटेल और टाटा स्टील के शेयरों में देखने को मिल रही है।
पिछले हफ्ते 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों में केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के प्रदर्शन से केंद्र की सरकार में भरोसा बढ़ने की संभावना है जिससे शेयर बाजार में उठाव की उम्मीद जताई जा रही थी, इसके अलावा दिसंबर तिमाही के मजबूत जीडीपी आंकड़ों से भी बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद थी लेकिन उम्मीद से विपरीत आज शेयर बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत की है।
Latest Business News