मुंबई। भारतीय शेयर बाजार कि लिए इस हफ्ते की शुरुआत काफी खराब रही है, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 281 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 33,033.56 के स्तर पर बंद हुआ है, इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.80 प्वाइंट लुढ़ककर 10,224.95 के स्तर पर बंद हुआ है। सोमवार को निफ्टी की 50 कंपनियों में से सिर्फ 13 कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई जबकि 37 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है।
सोमवार को शेयर बाजार में आईटी इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है, सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और रियलिटी इंडेक्स में देखने को मिली है, रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी डीएलएफ के खराब नतीजों की वजह से पूरे इंडेक्स पर असर पड़ा है, सोमवार को डीएलएफ का शेयर 2.67 फीसदी घटकर 202.35 के स्तर पर बंद हुआ है, इसके अलावा एचडीआईएल का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा और ओबराय सिटी का शेयर करीब 3 फीसदी घटकर बंद हुआ है।
हालांकि इस गिरावट के बावजूद सोमवार को कई ऐसी कंपनियां भी रही है जिनके शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस में देखने को मिली है, टीसीएस का शेयर 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 2756.55 के स्तर पर बंद हुआ है, शेयर ने सोमवार को 2777.40 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.30 फीसदी और सन फार्मा में 1.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Latest Business News