दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 33 और निफ्टी 8 अंक गिरकर बंद, टेलीकॉम शेयर Idea 27% और R-Com 11% उछला
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 27849 पर NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक गिरकर 8633 पर बंद हुआ है।
नई दिल्ली। हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार दिनभर सुस्त कारोबार के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 27849 पर NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक गिरकर 8633 पर बंद हुआ है। सोमवार का दिन टेलीकॉम शेयरों के नाम रहा। एयरटेल, आइडिया और रिलायंस कॉम्यूनिकेशंस 26 फीसदी तक बढ़कर बदं हुए है।
यह भी पढ़े: इस साल शेयर बाजार में 20% रिटर्न की उम्मीद, नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर नहीं होगा ज्यादा असर: नोमुरा
कुछ ऐसा रहा दिनभर कारोबार
- हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में हल्की गिरावट देखने को मिली है।
- निफ्टी ने आज ऊपर में 8662.6 तक दस्तक दी, जबकि नीचे में 8617.75 तक टूटा।
- सेंसेक्स ने आज ऊपर में 27947.37 तक तेजी दिखाई, जबकि नीचे में 27813.32 तक गिरा था।
सेक्टर इंडेक्स का हाल
- ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है।
- बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 19,585 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.3 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.75 फीसदी की कमजोरी आई है।
- निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
- बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि आज फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
- निफ्टी का फार्मा इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।
बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स पर रहेगी नजर
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार की नजरें अब बजट के प्रस्तावों पर टिकीं है। अगर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स की परिभाषा में कोई बदलाव नहीं हुआ तो निफ्टी 8800 के स्तर को छू सकता है। वहीं, बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 10 फीसदी हो जाता है तो बाजार को बड़ा झटका लगना तय है। साथ ही, लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स की सीमा 1 साल से बढ़ाकर 3 या 2 साल भी हो जाती है तब भी नकारात्मक असर बाजार पड़ सकता है, लेकिन उतना नहीं जितना 10 फीसदी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स से होगा।
इन पर भी रहेगी बाजार की नजर
- एक्सपर्ट्स के मुताबिक वित्तीय घाटे के लक्ष्य से बाजार पर असर होगा। सरकार वित्तीय घाटे का लक्ष्य 3.25 पर रख सकती है।
बजट में कृषि कर्ज माफी की उम्मीद नहीं है। कृषि कर्ज माफी से बैंकिंग शेयर गिरेंगे। कृषि कर्ज माफी बाजार के लिए, भारतीय इकोनॉमी के लिए ठीक नहीं है। सरकार ग्रामीण इलाकों के लिए स्कीम ला सकती है। सोशल सेक्टर के लिए होने वाले स्कीमों पर बाजार की नजर रहेगी।
विदेशी ब्रोकरेज हाउस की राय
ITC खरीदें
- क्रेडिट सुईस ने आईटीसी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 300 से बढ़ाकर 310 रुपये का तय किया है।
कोलगेट खरीदें
- सीएलएसए ने कोलगेट पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 900 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
IDFC बैंक खरीदें
- सीएलएसए ने आईडीएफसी बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 90 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
BEL खरीदें
- बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने बीईएल पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1207 से बढ़ाकर 1397 रुपये का तय किया है।
L&T खरीदें
- जेफरिज ने एलएंडटी पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1750 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।