नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय शयेर बाजारों से मिले कमजोर संकेतों की वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लाल निशान के साथ बंद हुए हैं, सेंसेक्स 159.07 प्वाइंट घटकर 35264.41 और निफ्टी 57 प्वाइंट घटकर 10657.30 पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 35106.57 और निफ्टी ने 10604.65 का निचला स्तर छुआ है।
शुरुआती कारोबार में आज ऑटो कंपनियों के शेयरों में कुछ खरीदारी देखी जा रही थी, जून में ऑटो कंपनियों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी की वजह से इनके शेयरों में खरीदारी देखी जा रही थी, हालांकि बाद में ऑटो कंपनियों में भी बिकवाली आई और ज्यादातर कंपनियों के शेयर घटकर बंद हुए। बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में देखने को मिली है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 34 और सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयरों मे गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा घटने वाली कंपनियों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, हिंडाल्को, अडानी पोर्ट्स, इंडियाबुल हाउसिंग, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प और ओएनजीसी के शेयरों में देखी गई है। हालांकि गिरावट के बीच कई कंपनियां ऐसी भी रहीं जिनके शेयरों में बढ़त आई है, निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाइटन, यूपीएल और बजाज ऑटो के शेयरों में देखी गई।
Latest Business News