नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार में सबसे बड़ी कंपनियों का बोलबाला रहा, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्री जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में आई तेजी की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हरे निशान के साथ बंद होने में कामयाब रहा। हालांकि बड़ी कंपनियों को छोड़ बाजार में अधिकतर कंपनियों में नरमी देखने को मिली है। सेंसेक्स 26.31 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 36265.93 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो वह 1.05 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 10948.30 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में आज आईटी इंडेक्स में जोरदार उछाल देखा गया जबकि मेटल इंडेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई। घटने वाले सेक्टर इंडेक्स में पीएसयू बैंक और ऑटो इंडेक्स भी आगे रहे।
हालांकि बाजार में आज का दिन देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस और दूसरी बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के नाम रहा, निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी टीसीएस के शेयर में ही देखने को मिली है, कंपनी का शेयर 5.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1970 पर बंद हुआ, शेयर ने आज 1998 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। आज रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर ने भी 1040.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 1040 के स्तर पर बंद हुआ। शेयरों में तेजी की वजह से रिलायंस इंडस्ट्री का बाजार मूल्य 6.57 लाख करोड़ रुपए और टीसीएस का बाजार मूल्य 7.58 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
Latest Business News