नई दिल्ली। सुबह तेजी के साथ खुले शेयर बाजार मुनाफावसूली के चलते शाम को सपाट होकर बंद हुए। आज दिन में जहां बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 200 अंकों से ज्यादा बढ़त हासिल की थी। लेकिन बाजार बंद होते होते सेंसेक्स 2 अंकों की कमजोरी के साथ 26210 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दो अंकों की तेजी के साथ 8034 पर बंद हुआ।
आज के दिन में सबसे ज्यादा हलचल मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दिखाई दी। लेकिन मुनाफा वसूली के दबाव में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 11765 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 11850 के ऊपर तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी की मजबूती के साथ 11820 के आसपास बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 11900 के ऊपर जाने में कामयाब हुआ था।
आज सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो, बैंकिंग, मेटल, आईटी, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में देखने को मिली। बैंक निफ्टी सपाट होकर 17,876.7 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि आज के कारोबार में बैंक निफ्टी 18050 के ऊपर पहुंचा था।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, यस बैंक, हिंडाल्को, हीरो मोटो, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई 1.8-0.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, भारती इंफ्राटेल, आइडिया सेल्यूलर, इंडसइंड बैंक, जी एंटरटेनमेंट, विप्रो, डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.2-0.6 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।
हालांकि मिडकैप शेयरों में इमामी, टाटा कम्युनिकेशंस, ओरेकल फाइनेंस, यूपीएल और केनरा बैंक 2-1.3 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में भारतीय इंटरनेशनल, एक्रिसिल इंडिया, ट्रांसपोर्ट कॉर्प, एमबीएल इंफ्रा और शॉपर्स स्टॉप सबसे ज्यादा 6.25-4.3 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।
Latest Business News