नई दिल्ली। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तर पर दी, सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी रिकॉर्ड स्तर पर क्लोजिंग दी है। सेंसेक्स ने आज 36902.06 के आल टाइम हाई स्तर को छुआ है और 106.50 प्वाइंट की बढ़त के साथ 36825.10 पर बंद हुआ है जो क्लोजिंग का भी नया रिकॉर्ड है। निफ्टी की बात करें वह 49.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11134.30 पर बंद हुआ है जो इसकी क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड है।
बाजार में आज प्राइवेट बैंक और आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती दर्ज की गई है, मेटल, रियल्टी, मीडिया और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी आई है। सेंसेक्स की 30 में से 19 और निफ्टी की 50 में से 32 कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिली है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे आगे बढ़ने वाली कंपनियों में ग्रासिम, हिंडाल्को, इंडियाबुल हाउसिंग, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, लुपिन, आयसर मोटर्स और जी एंटरटेनमेंट में देखने को मिली है। घटने वाली कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और विप्रो के शेयर रहे।
Latest Business News