नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार के आखिरी आधे घंटे में लौटी जोरदार खरीदारी की वजह से नया रिकॉर्ड बना है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 112.18 प्वाइंट की तेजी के साथ 37606.58 और निफ्टी 36.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11356.50 पर बंद हुआ है। दोनो ही इंडेक्स ने मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर क्लोजिंग दी है।
मंगलवार को बाजार में आईटी, रियल्टी और फार्मा सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है, घटने वाले सेक्टर इंडेक्स में पीएसयू बैंक इंडेक्स और फानेंशियल सर्विसेज इंडेक्स रहे। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडानी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में देखी गई। घटने वाली कंपनियों में एक्सिस बैंक, इंडियाबुल हाउसिंग, आयसर मोटर्स और एचडीएफसी के शेयर आगे रहे।
बाजार में आज रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर का फिर से बोलबाला रहा, सेंसेक्स पर कंपनी का शेयर सबसे ज्यादा 3.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1185.85 के स्तर पर बंद हुआ, शेयर ने 1190 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। शेयर में आई तेजी की वजह से मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्री के बाजार मूल्य में जोरदार बढ़ोतरी हुई और कंपनी 7.5 लाख करोड़ रुपए के बाजार मूल्य के साथ फिर से देश की नंबर वन कंपनी बन गयी है।
Latest Business News