नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 76 अंक बढ़कर 30659 पर क्लोज, टाटा स्टील 8% उछला
घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा है। मेटल, बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी को सहारा दिया।
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा है। मेटल, बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी को सहारा दिया। अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 76 अंक बढ़कर 30659 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13 अंक बढ़कर 9526 पर क्लोज हुआ है।#ModiGoverment3Saal: मोदी के कार्यकाल में निवेशक हुए मालामाल, ऐसे 5 हजार रुपए लगाकर कमाए 3 लाख
बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड
घरेलू बाजारों ने दोपहर के समय फिर से नया रिकॉर्ड बना दिया है। निफ्टी ने रिकॉर्ड 9,531.50 का ऊपरी स्तर बनाया, जबकि सेंसेक्स 30692.45 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचा।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रही सुस्ती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। ऑटो, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों ने बाजार में जोश भरने का काम किया है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 2.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
शेयरों का प्रदर्शन
बुधवार के कारोबार में लार्जकैप शेयरों में टाटा स्टील, भारती इंफ्राटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और एशियन पेंट्स 8.2-0.9 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, एसीसी, बॉश, यस बैंक, अदानी पोर्ट्स, विप्रो, एचडीएफसी, सिप्ला और आईटीसी 2.9-0.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में पीएंडजी, ब्लू डार्ट, अपोलो हॉस्पिटल, ओरेकल फाइनेंस और कमिंस सबसे ज्यादा 4.8-2.8 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एमआरएफ, जेएसडब्ल्यू स्टील, एमआरपीएल और जिंदल स्टील सबसे ज्यादा 3.2-2.2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
क्यों आई बाजार में तेजी
वीएम पोर्टफोलियो के हेड विवेक मित्तल कहते है कि बाजार में तेजी लौटने का मुख्य कारण यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत है। साथ ही, टाटा स्टील के अनुमान से बेहतर नतीजों का फायदा स्टील सेक्टर को मिला है। इसके अलावा मानसून की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। इसीलिए घरेलू और विदेशी निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे है।यह भी पढ़े: महंगे क्रूड से बढ़ेगा इन कंपनियों का मुनाफा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
लंबी अवधि के नजरिए से करें निवेश
सिट्रस एडवाइजर्स के फाउंडर संजय सिन्हा ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा कि निवेशकों के पास इन्वेस्टमेंट का अच्छा मौका है, लेकिन नजरिया लंबी अवधि का होना चाहिए। हालांकि, बाजार अपने उच्चतम शिखर पर है। इसीलिए ऊपरी स्तर पर गिरावट की आशंका बनी हुई है। संजय सिन्हा के मुताबिक बाजार के लिए घरेलू संकेत काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। अब तक आए कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर ही रहे हैं। खासकर इंजीनियरिंग और ऑटो कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं। साथ ही पीएसयू बैंक के नतीजों ने भी निराश नहीं किया है, जबकि प्राइवेट सेक्टर बैंक के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। टेलीकॉम कंपनियों के नतीजों ने काफी निराश किया है।यह भी पढ़े: अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा
अब क्या करें निवेशक
संजय सिन्हा ने कहा कि मेटल सेक्टर के लिए ग्लोबल माहौल अब बदल रहा है। धीरे-धीरे मेटल सेक्टर के लिए चिंताएं दूर होती नजर आ रही हैं। आगे 1 साल की अवधि में मेटल सेक्टर के प्रदर्शन में और सुधार संभव है। वहीं, मानसून की बेहतर चाल से एफएमसीजी सेक्टर को फायदा होने की उम्मीद है। रियल एस्टेट सेक्टर में खरीदारी करने का मौका नजर आ रहा है। होम लोन की ब्याज दरों में कटौती और सरकार के कदमों से रियल एस्टेट को फायदा होगा। #Monsoon2017: दो दिन पहले केरल पहुंचेगा मानसून, IMD ने कहा- परिस्थिति अनुकूल समय पर होगी बारिश
विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य
टाटा स्टील
सीएलएसए के मुताबिक टाटा स्टील में अगले 12 महीने में 25 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। सीएलएसए ने टाटा स्टील पर निवेश की सलाह को बरकरार रखते हुए लक्ष्य 500 से बढ़ाकर 570 रुपए कर दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने टाटा स्टील पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए अगले 12 महीने के लिए 575 रुपए का लक्ष्य तय किया है। जे पी मॉर्गन ने टाटा स्टील पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 620 से बढ़ाकर 690 रुपए कर दिया है।
श्री सीमेंट
सिटी ने श्री सीमेंट पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 18750 से बढ़ाकर 20500 रुपए का तय किया है। सीएलएसए ने श्री सीमेंट पर अंडरपरफॉर्म से बिकवाली की रेटिंग दी है और लक्ष्य 15500 से बढ़ाकर 18000 रुपए का तय किया है। गोल्डमैन सैक्स ने श्री सीमेंट पर निवेश की सलाह दी है और लक्ष्य 20000 से बढ़ाकर 21000 रुपए का तय किया