मुंबई। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर विश्व बैंक की रैंकिंग में भारत का कद बढ़ने का असर शेयर बाजार पर दिखने लगा है। बुधवार को नवंबर की शुरुआत हुई है और शेयर बाजार के लिए यह शुरुआत काफी शुभ रही है, शुरुआती कारोबार में ही भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 238 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,451 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,402.65 के आल टाइम हाइ स्तर तक पहुंच गया है।
शेयरों की बात करें तो आज निफ्टी पर भारती एयरटेल के साथ स्टेट बैंक एक्सिज बैंक, टेक महिंद्रा, यश बैंक, टाटा स्टील, वेदांत, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। भारती एयरटेल का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 521 पर पहुंच गया है। स्टेट बैंक का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 312 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
मंगलवार को विश्व बैंक की तरफ से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर सभी सदस्य 190 देशों की लिस्ट जारी की गई है, इस लिस्ट में भारत की रैकिंग में 30 स्थान का सुधार हुआ है और भारत 130वें स्थान से 100वें स्थान पर आ गया है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा है कि भारत अगले 2-3 सालों के दौरान टॉप 50 देशों की लिस्ट में शामिल होने का प्रयास करेगा।
Latest Business News