नई दिल्ली। बुधवार को 35000 का स्तर पार करने के बाद आज गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार की तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है और सेंसेक्स फिर से नई बुलंदियों पर पहुंच गया है। आज शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 35,476.70 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और फिलहाल इंडेक्स 328 प्वाइंट की तेजी के साथ 35,410 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
निफ्टी की बात करें तो निफ्टी ने भी आज नया रिकॉर्ड बनाया है, निफ्टी ने 10,887.10 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और फिलहाल इंडेक्स 71.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,859.80 पर कारोबार कर रहा है। आज आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखने को मिल रही है।
बैंकिंग इंडेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर
बुधवार की तरह आज भी बैंक शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है, सुबह के कारोबार में ही बैंक निफ्टी ने 26,887.65 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। इसके अलावा फाइनेशियल सर्विसेज और एफएमसीजी इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
शेयरों की बात करें तो यश बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिज बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।
आज इन नतीजों पर नजर
इस बीच शेयर बाजार की नजर आज जारी होने वाले तिमाही नतीजों पर भी टिकी हुई है। आज अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइसेज, भारती एयरटेल, यश बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान जिंक जैसी कई बड़ी कंपनियों के दिसंबर तिमाही नतीजे जारी होंगे।
Latest Business News