नई दिल्ली। हफ्त के पहले दिन आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स ने शुरुआती ट्रेड में 37804.30 के आल टाइम हाई स्तर को छुआ है और फिलहाल 228.48 प्वाइंट की तेजी के साथ 37784.64 पर ट्रेड हो रहा है। निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में 11427 की नई ऊंचाई को छुआ है और फिलहाल 62.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10423.45 पर ट्रेड हो रहा है।
निफ्टी पर बढ़ने वाले शेयर
शुरुआती कारोबार में बाजार में सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है। सबसे ज्यादा मजबूती पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल और मीडिया इंडेक्स में है। निफ्टी की कुल 50 में से 47 और सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर शुरुआती ट्रेड में मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे डॉ रेड्डी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, वेदांत, लुपिन, अडानी पोर्ट्स, टाइटन, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया के शेयर हैं।
आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
इस बीच कारोबारियों की नजर उन कंपनियों पर है जिनके आज तिमाही नतीजे घोषित होंगे, आज अडानी ग्रुप की अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर के जून तिमाही नतीजे आने हैं, इसके अलावा कोल इंडिया, देना बैंक, इंडियन बैंक के साथ कई और छोटी और मझोली कंपनियों के जून तिमाही नतीजे भी आज ही आने हैं। ये तमाम नतीजे शेयर बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।
Latest Business News