A
Hindi News पैसा बाजार बजट सत्र से पहले रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 36393 और निफ्टी 11159 के ऊपर

बजट सत्र से पहले रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 36393 और निफ्टी 11159 के ऊपर

बाजार में आज सबसे ज्यादा मजबूती मेटल कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सभी बेस मेटल्स की कीमतों में कमजोर डॉलर की वजह से जोरदार तेजी आई है जिस वजह से घरेलू स्तर पर मेटल इंडेक्स भी मजबूत हुआ है।

Sensex and Nifty- India TV Paisa Sensex and Nifty at new high before start of Budget session

नई दिल्ली। आज से शुरू होने वाले बजट सत्र से ठीक पहले भारतीय शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स ने 36,356.99 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और निफ्टी ने 11,146.55 के आल टाइम हाई स्तर तक पहुंचा है। फिलहाल सेंसेक्स 275 प्वाइंट की बढ़त के साथ 36325 और निफ्टी 64.50 प्वाइंट की तेजी के साथ 11134.15 पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज सबसे ज्यादा मजबूती मेटल कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सभी बेस मेटल्स की कीमतों में कमजोर डॉलर की वजह से जोरदार तेजी आई है जिस वजह से घरेलू स्तर पर मेटल इंडेक्स भी मजबूत हुआ है।

शेयरों की बात करें तो आज निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी ऑटो कंपनी मारुति के शेयरों मे देखने को मिल रही है, कंपनी का शेयर 2.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 9522 पर कारोबार कर रहा है। मारुति के अलावा वेदांत, आयसर मोटर्स, हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयरों में ज्यादा तेजी है।

आज से संसद में बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। आज ही संसद में 2017-18 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, 3 दिन बाद पहली फरवरी को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश होना है। बजट से पहले ही शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। 

Latest Business News