नई दिल्ली। दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के नतीजों से पहले आज शेयर बाजार ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स ने 34638.42 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और निफ्टी 10690.25 के आलटाइम हाई पर पहुंचा है। शुरुआती कारोबार में आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है।
सेक्टर इंडेक्स में आज सबसे ज्यादा बढ़त मेटल, मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स में है, इसके अलावा ऑटो फॉर्मा और रियलिटी इंडेक्स भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियां तेजी के साथ करोबार कर रही हैं वहीं सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियां हरे निशान के साथ ट्रेड हो रही हैं।
निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे वेदांत, इंडियन ऑयल, हिंडाल्को, जी एंटरटेनमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिज बैंक और गेल हैं। घटने वाली कंपनियों मे टीसीएस, एचसीएल टेक, आयसर मोटर्स, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और भारती एयरटेल आगे हैं।
गुरुवार को आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के नतीजों के बाद आज दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के दिसंबर तिमाही नतीजे जारी होने हैं, बाजार की नजर इन नतीजों पर टिकी हुई है। इंफोसिस के अलावा आज गेल, एचटी मीडिया और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर के नतीजे भी जारी होंगे, इनपर भी बाजार की नजर है।
Latest Business News