सेबी ने निवेशकों के लिए शुरू किया मोबाइल एप, दर्ज कर सकेंगे शिकायत
एप के जरिए शिकायत की स्थिति का भी पता चल सकेगा
नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानि सेबी ने निवेशकों के लिए एक मोबाइल एप पेश किया है। इसके जरिये निवेशक सेबी की शिकायत निपटान प्रणाली में अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे। सेबी ने बयान में कहा कि ‘सेबी स्कोर्स’ एप आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफार्म दोनों पर उपलब्ध होगी। मोबाइल पर एप से निवेशकों को अपनी शिकायत दर्ज कराना काफी आसान हो जाएगा, वहीं प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा सकेगी।
सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा कि स्कोर्स मोबाइल एप के जरिये निवेशकों के लिए अपनी शिकायतें दर्ज करना आसान होगा। वे अपने स्मार्टफोन से शिकायत दर्ज कर सकेंगे। मोबाइल एप के जरिये निवेशक स्कोर्स पर शिकायत दर्ज करने को प्रोत्साहित होंगे और वे नियामक को पत्र आदि भेजने से बचेंगे। सेबी ने कहा कि इस एप पर स्कोर्स के सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे, जो अभी इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध हैं। आवेदन के अनिवार्य पंजीकरण के बाद निवेशकों को एसएमएस और ई-मेल से उनकी शिकायत दर्ज होने की सूचना मिलेगी। निवेशक अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता लगा सकेंगे।