A
Hindi News पैसा बाजार एसबीआई कार्ड्स का IPO दूसरे दिन 87 फीसदी सब्सक्राइब हुआ, रिटेल हिस्सा पूरा भरा

एसबीआई कार्ड्स का IPO दूसरे दिन 87 फीसदी सब्सक्राइब हुआ, रिटेल हिस्सा पूरा भरा

आईपीओ में रिटेल और कर्मचारियों का हिस्सा पूरा भर चुका है

<p>SBI Cards ipo</p>- India TV Paisa SBI Cards ipo

नई दिल्ली।  एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ इश्यू के दूसरे दिन 87 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक रिटेल और कर्मचारियों का हिस्सा पूरा भर चुका है। इश्यू के जरिए कंपनी 10335 करोड़ रुपये जुटाएगी। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार इस आईपीओ में दूसरे दिन 8.75 करोड़ शेयर के लिये बोलियां आयी। इस निर्गम के तहत करीब 10 करोड़ शेयर बांटे जाने हैं। मर्चेन्ट बैंकिंग सूत्रों के अनुसार खुदरा निवेशकों के लिये आरक्षित शेयर के खाते में 1.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।  जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों का हिस्सा 21 प्रतिशत तथा गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 47 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ के लिये आवेदन मूल्य 750-755 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

 आईपीओ के तहत कंपनी 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करेगी। इसके अलावा 13 करोड़ इक्विटी शेयर बाजार के जरिए बिक्री के लिए पेश किए जा रहे हैं। इसमें एंकर निवेशकों के लिये रखे गये 3.66 करोड़ इक्विटी शेयर भी हैं। आईपीओ क्यूआईबी निवेशकों के लिए बुधवार को अन्य निवेशकों के लिये बृहस्पतिवार को बंद होगा। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज इस निर्गम से 10,355 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने 74 बड़े यानी एंकर निवेशकों के जरिये 2,769 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एसबीआई कार्ड में एसबीआई की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है।

Latest Business News