मुंबई। कच्चे तेल की वैश्विक कीमत में वृद्धि तथा बढ़ते ब्यापार घाटे के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव दिखाई दिया तथा अंत में रुपया दो सप्ताह के निम्न स्तर 64.04 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। भारी उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच आज आठ महीने में पहली बार रुपये में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट आई और यह 55 पैसे अथवा 0.87 प्रतिशत टूट गया।
कच्चे तेल और सोने का आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा बढ़कर तीन वर्ष के उच्च स्तर को छू गया जिससे यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया 63.60 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला जो सोमवार को 63.49 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के अंत में यह 55 पैसे अथवा 0.87 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 64.04 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक आज 72 अंक की गिरावट के साथ 34,771.05 अंक पर बंद हुआ। अन्तर मुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में हानि दर्ज हुई।
Latest Business News