नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया हर दिन नया निचला स्तर छू रह है, आज बुधवार को रुपए ने एक बार फिर से डॉलर के सामने नया रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ है। शुरुआती कारोबार में ही रुपया 72.91 प्रति डॉलर तक लुढ़क गया जो इसका अबतक का सबसे निचला स्तर है। मंगलवार को यह 72.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
पिछले 1 महीने में डॉलर का भाव लगभग 4 रुपए तक बढ़ चुका था, एक महीना पहले यानि 12 अगस्त को डॉलर का भाव 69 रुपए से नीचे था और अब यह 73 रुपए के करीब हो गया है। रुपए में आई इस गिरावट की वजह से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है।
एक महीना पहला जब डॉलर का भाव 69 रुपए से नीचे था तो दिल्ली में पेट्रोल का भाव 77.23 रुपए प्रति लीटर हुआ करता था, मौजूदा समय में दिली में पेट्रोल का दाम बढ़कर 80.87 रुपए प्रति लीटर तक आ चुका है, देश के कुछेक हिस्सों में तो पेट्रोल का भाव 90 रुपए प्रति लीटर के स्तर को भी पार कर चुका है।
Latest Business News