नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में बढ़त और अन्य एशियाई मुद्राओं में मजबूती के रुख के बीच बृहस्पतिवार को रुपया 62 पैसे की बढ़त के साथ 76.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। फॉरेंक्स डीलरों के मुताबिक रिजर्व बैंक के द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद को लेकर किए गए ऐलान से निवेशकों के बीच रुपये को लेकर सेंटीमेंट्स मजबूत हुए हैं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह ओपन मार्केट ऑपरेशन के जरिये सरकारी प्रतिभूतियों की अतिरिक्त खरीद करेगा। इससे भी रुपये को सहारा मिला।
अंतरबैंक विदेशी विनियम बाजार में आज के कारोबार के दौरान रुपया 76.31 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। यह 76 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक भी गया। अंत में रुपया 62 पैसे की बढ़त के साथ 76.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 76.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
Latest Business News