A
Hindi News पैसा बाजार डॉलर के मुकाबले 4 सप्ताह के निचले स्तर पर रुपया, 26 पैसे टूटकर 73.87 पर बंद

डॉलर के मुकाबले 4 सप्ताह के निचले स्तर पर रुपया, 26 पैसे टूटकर 73.87 पर बंद

कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 73.66 के उच्चतम और 73.93 के निचले स्तर पर पंहुचा। वहीं डॉलर इंडेक्स में आज 0.02 प्रतिशत की बढ़त रही है।

<p>4 सप्ताह के निचले स्तर...- India TV Paisa Image Source : PTI 4 सप्ताह के निचले स्तर पर रुपया

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली और गिरावट के साथ रुपया 4 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपये में आज की कमजोरी अमेरिकी फेडरल बैंक की बैठक के नतीजों से पहले निवेशकों की सतर्कता और चीन की रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रांडे के कर्ज संकट को लेकर चिंता से विदेशी बाजारों में डॉलर मजबूत होने की वजह से देखने को मिली है। विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बाद बुधवार को स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी करंसी के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.70 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 73.66 रुपये के उच्चतम और 73.93 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पंहुचा। अंत में यह अपने पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 26 पैसे की गिरावट के साथ 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो 26 अगस्त के बाद का न्यूनतम बंद स्तर है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को रुपया 73.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘क्षेत्रीय मुद्राओं में दर्ज हुए नुकसान के मुताबिक ही भारतीय रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ। फेडरल रिजर्व के बैठक के नतीजे से पहले अधिकांश एशियाई मुद्राएं कमजोर रहीं और चीन की एवरग्रांडे के भुगतान संकट की स्थिति के बारे में भी चिंता थीं जिससे स्थानीय मुद्रा को लेकर सेंटीमेंट्स पर असर पड़ा।’’ निवेशकों का ध्यान आज रात फेडरल रिजर्व की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर हैं और इनमें से कुछ उम्मीद कर रहे हैं कि फेडरल रिजर्व अपनी आगे की रणनीति के बारे में अधिक संकेत दे सकता है। 

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.22 पर पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.24 प्रतिशत बढ़कर 75.28 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 77.94 अंक की गिरावट के साथ 58,927.33 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,041.92 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। 

 

यह भी पढ़ें: शुरु हुआ नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम, एक ही जगह कई काम निपटा सकेंगे कारोबारी और निवेशक 

यह भी पढ़ें: हरियाणा में सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, प्रदेश सरकार ने किया सब्सिडी देने का ऐलान

Latest Business News