नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख तथा दुनिया भर की अन्य करेंसी की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से मंगलवार को रुपया 30 पैसे टूटकर 76.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट तथा डॉलर में मजबूती से रुपये में गिरावट आई है।
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 76.79 प्रति डॉलर पर खुला और उसके बाद इसमें उतार चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 76.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 76.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान रुपये में भारी उतार-चढ़ाव रहा। इसने 76.62 प्रति डॉलर का उच्चस्तर छुआ। वही रुपया 76.84 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी पहुंचा।
Latest Business News