A
Hindi News पैसा बाजार रुपया लगातार पांचवें दिन हुआ मजबूत, डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की तेजी के साथ 70.86 पर हुआ बंद

रुपया लगातार पांचवें दिन हुआ मजबूत, डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की तेजी के साथ 70.86 पर हुआ बंद

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे। सोमवार को उन्होंने 68.24 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की खरीदारी की।

Rupee rises for 5th day, firms up 8 paise to 70.86 against USD- India TV Paisa Rupee rises for 5th day, firms up 8 paise to 70.86 against USD

नई दिल्‍ली। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए की विनिमय दर आठ पैसे मजबूत होकर सोमवार को 70.86 रुपए प्रति डॉलर  पर बंद हुई। रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले लगातार पांचवें दिन मजबूत हुआ है।

रुपए में इस दौरान कुल मिला कर 106 पैसे का सुधार है। बाजार में रुपया शुरू से मजबूत दिखा। इसकी दर प्रति डॉलर 70.82 रुपए पर मजबूत खुल कर 70.75 तक सुधर गई थी। पर एक समय डॉलर 70.93 तक चला गया था। अंत में विनिमय दर प्रति डॉलर 70.86 रुपए प्रति डॉलर पर टिकी। शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 70.94 रुपए प्रति डॉलर थी।

विदेशी संस्‍थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे। सोमवार को उन्‍होंने 68.24 करोड़ रुपए मूल्‍य के शेयरों की खरीदारी की। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.18 प्रतिशत फ‍िसलकर 64.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) ने सोमवार को रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 71.1136 और रुपए/यूरो के लिए 79.0020 निर्धारित की। इसी प्रकार रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए संदर्भ दर 93.0583 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 64.90 तय की गई।  

Latest Business News