A
Hindi News पैसा बाजार निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली के चलते रुपया 8 पैसे की तेजी के साथ 64.32 रुपए प्रति डॉलर पर हुआ बंद

निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली के चलते रुपया 8 पैसे की तेजी के साथ 64.32 रुपए प्रति डॉलर पर हुआ बंद

घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती लौटने के बीच निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली के चलते उसके मुकाबले रुपया आज आठ पैसे की तेजी के साथ 64.32 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Rupee Vs dollar- India TV Paisa Rupee rises 8 paise to 64.32 against dollar

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती लौटने के बीच निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली के चलते उसके मुकाबले रुपया आज आठ पैसे की तेजी के साथ 64.32 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर 64.25 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान रुपया 64.33 से 64.23 के दायरे में घूमने के बाद अंत में 8 पैसे की तेजी के साथ 64.32 पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि पिछले सप्ताह की तेजी के बाद प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपए को बल मिला। शुक्रवार को रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ करीब दो सप्ताह के निम्न स्तर 64.40 प्रति डालर पर बंद हुआ था। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 64.2838 रुपए प्रति डॉलर और 78.9341 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी।
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 294.71 अंक अथवा 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 34,300.47 अंक पर बंद हुआ।

Latest Business News