A
Hindi News पैसा बाजार अमेरिका द्वारा ईरान पर हमला करने से मची खलबली से रुपया टूटा, डॉलर के मुकाबले 42 पैसे गिरकर 71.80 पर पहुंचा

अमेरिका द्वारा ईरान पर हमला करने से मची खलबली से रुपया टूटा, डॉलर के मुकाबले 42 पैसे गिरकर 71.80 पर पहुंचा

ऐेसे माहौल में ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 4.5 प्रतिशत बढ़कर 69.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Rupee plunges by 42p to 1-1/2 month low after US strikes kill Iranian general- India TV Paisa Rupee plunges by 42p to 1-1/2 month low after US strikes kill Iranian general

मुंबई। अमेरिका के हवाई हमले में ईरान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी के मारे जाने से कच्चा तेल के भाव में अप्रत्याशित तेजी के बीच शु्क्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 42 पैसे गिरकर डेढ़ महीने के निचले स्तर 71.80 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

ईरान की एक चर्चित सैन्य यूनिट के प्रमुख जनरल सुलेमानी के बगदाद में अमेरिकी वायु हमले में मारे जाने की खबर से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। ऐेसे माहौल में ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 4.5 प्रतिशत बढ़कर 69.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडियेट भी 4.1 प्रतिशत बढ़कर 63.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

रुपया शुक्रवार को 71.56 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान गिरकर एक समय 71.81 तक गिर गया था। कारोबार की समाप्ति पर रुपए की विनिमय दर 42 पैसे गिरकर 71.80 रुपए प्रति डॉलर चल रही थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (वस्तु एवं मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका-ईरान तनाव के कारण कच्‍चे तेल की कीमतों में आए उछाल की वजह से रुपए में यह गिरावट देखने को मिली है। 

Latest Business News