A
Hindi News पैसा बाजार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 2 पैसा कमजोर होकर 64.55 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 2 पैसा कमजोर होकर 64.55 पर खुला

बुधवार के कारोबारी सत्र में भातीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 2 पैसा कमजोर होकर 64.55 पर खुला है।

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 2 पैसा कमजोर होकर 64.55 पर खुला- India TV Paisa एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 2 पैसा कमजोर होकर 64.55 पर खुला

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 2 पैसा कमजोर होकर 64.55 पर खुला है। वहीं, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ 64.53 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती लौटती दिखी थी। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ 64.52 पर के स्तर पर बंद हुआ था।  यह भी पढ़े: Vodafone का नया ऑफर, एक साल तक ऐसे FREE में देखिए ऑनलाइन TV

एक महीने के निचले स्तर पर रुपया

सोमवार की छुट्टी के बाद मंगलवार के सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। और दिन के कारोबार में रुपया मजबूती के साथ दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि,  कारोबारियों का कहना है कि आयातकों व बैंकों की डालर मांग से रुपए की धारणा प्रभावित हुई। यह भी पढ़े: अब Petrwrap रैनसमवेयर वायरस ने दुनिया में मचाया तहलका, यूक्रेन में गंभीर संकट भारत भी अछूता नहीं

बीते सत्र में कुछ ऐसी रही रुपए की चाल

मंगलवार को अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.48 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान 64.40 रुपए के उच्च स्तर को छूने के बाद यह 64.54 रुपए प्रति डॉलर तक टूटा और अंतत: एक पैसे की गिरावट दिखाता हुआ 64.53 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह भी पढ़े: GST Impact: Coca-Cola बढ़ाएगी अपने कोल्‍डड्रिंक्‍स के दाम, कम होगी किनले की कीमत

अब आगे क्या

HDFC बैंक की ओर से जारी रिसर्च नोट के मुताबिक डॉलर में जारी गिरावट के चलते भारतीय रुपए में बड़ी कमजोरी नहीं देखने को मिलेगी। इस साल के अंत तक भारतीय रुपया 65.50-66 प्रति डॉलर के स्तर पर आ सकता है।

Latest Business News