A
Hindi News पैसा बाजार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 10 पैसा मजबूत होकर 64.55 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 10 पैसा मजबूत होकर 64.55 पर खुला

बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 10 पैसा मजबूत होकर 64.55 पर खुला है।

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 10 पैसा मजबूत होकर 64.55 पर खुला- India TV Paisa एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 10 पैसा मजबूत होकर 64.55 पर खुला

नई दिल्ली। मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय रुपए में फिर से मजबूती लौटी है। बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 10 पैसा मजबूत होकर 64.55 पर खुला है। वहीं, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 64.66 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले सोमवार डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 64.49 के स्तर पर बंद हुआ था। यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

तीन दिन की तेजी पर लगा ब्रेक

बैंकों और आयातकों की ओर से सतत डॉलर मांग के कारण रुपया मंगलवार को  16 पैसे की गिरावट के साथ 64.66 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। उतार चढ़ाव भरे वैश्विक स्थितियों की पृष्ठभूमि में पूंजी की ताजा निकासी के साथ साथ फेडरल रिजव द्वारा आगे ब्याज दर में वृद्धि की आशंका के कारण भी घरेलू मुद्रा पर दवाब बढ़ गया। यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

मंगलवार को कुछ ऐसी रही रुपए की चाल

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को रुपया 64.64 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान कारोबारियों के सतर्क रवैये और किसी बाजार उत्प्रेरक घटनाओं के अभाव में 64.59 से 64.70 रुपए प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में 16 पैसे अथवा 0.25 प्रतिशत की हानि दर्शाता 64.66 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। #ModiGoverment3Saal: सोने से रूठी ‘लक्ष्मी’, जुलाई तक हो सकता है 1100 रुपए सस्ता

62 का स्तर छू सकता है रुपया

CLSAके ग्लोबल टेक्निकल एनालिस्ट लॉरेंस बलानको का कहना है कि अगर इंडियन रुपए को टेक्निकल चार्ट्स पर आंकते है तो यह डबल टॉप फॉर्मेशन बना चुका है। इसीलिए आने वाले दिनों में यह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 62 का स्तर भी छू सकता है।

Latest Business News