नई दिल्ली। अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपए में आज सुधार देखा जा रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपए ने 19 पैसे की मजबूती के साथ शुरुआत की है। रुपया 70.80 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद अब 70.78 प्रति डॉलर तक आ गया है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को यह 70.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था जो इसका अबतक का सबसे निचला क्लोजिंग स्तर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में मजबूती देखी जा रही है जिस वजह से हाल के दिनों में रुपए पर दबाव आया है, डॉलर इंडेक्स अब भी 95 के स्तर के ऊपर बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद रुपए ने आज कुछ सुधार के साथ शुरुआत की है।
Latest Business News