नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले भारतीय करेंसी रुपए में गिरावट के साथ शुरुआत की है, शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में डॉलर का भाव घटकर 64.15 रुपए देखा गया, शुक्रवार को डॉलर का भाव 64.04 रुपए पर बंद हुआ था।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर से रुपये की कमजोर शुरुआत हुई है। चुनाव रुझानों से पहले जो एक्जिट पोल आए थे उनमें भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत दिखाया गया था। लेकिन शुरुआत में जो चुनाव रुझान आए हैं उनको देखकर लग रहा है कि दोनो पार्टियों बीच दोनो राज्यों में कांटे की टक्कर है।
Latest Business News