A
Hindi News पैसा बाजार रुपया अब तक के सबसे निचले स्‍तर पर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कीमत पहुंची 74.27

रुपया अब तक के सबसे निचले स्‍तर पर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कीमत पहुंची 74.27

भारतीय रुपए में डॉलर के मुकाबले जारी गिरावट जारी हैैै। मंगलवार को यह अब तक केे सबसेे निचले स्‍‍‍‍तर 74.27 पर पहुंच गया।

<p>Rupee</p> <p> </p>- India TV Paisa Rupee  

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए ने मंगलवार को न्‍यूनतम स्‍तर को छू लिया। सुबह मजबूत शुरुआत देने के बाद दोपहर में रुपया बुरी तरह टूट गया और अब तक के सबसे निचते स्‍तर 74.24 पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को रुपये ने 73.23 का निचला स्‍तर छुआ था। 

इससे पहले आज डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ खुला। मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 73.87 आंकी गई। इससे पहले सोमवार को रुपए ने फिर गिरावट देखी। डॉलर की मजबूती और पूंजी के देश से बाहर जाने के चलते रुपए 30 पैसे कमजोर हो कर 74.06 पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 73.76 के स्‍तर पर खुला था।

सोमवार को डॉलर में मजबूती और कैपिटल ऑउटफ्लो जारी रहने से रुपया 30 पैसे कमजोरी के साथ प्रति डॉलर 74.06 पर क्लोज हुआ था। इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 73.95 के स्तर पर खुला था। बाद में ग्लोबल करंसीज की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपए को लेकर सेंटीमेंट कमजोर हो गया।

लेकिन पिछले हफ्ते शुक्रवार को रुपए ने एक एतिहासिक गोता लगाया था। शुक्रवार की बात करें तो रिजर्व बैंक के तमाम उपायों के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपए ने एतिहासिक गोता लगाया। शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान 1 डॉलर का भाव 74 रुपए के पार निकल गया था। शुक्रवार को रुपए की सबसे निचली कीमत 74.23 रुपए रिकॉर्ड की गई। हालांकि रुपए में फिर रिकवरी देखने को मिली, जिसके बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 73.77 के स्तर पर बंद हुआ।

Latest Business News