नई दिल्ली। भारतीय करेंसी रुपए में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और हर दिन डॉलर के मुकाबले यह नए निचले स्तर तक लुढ़क रहा है। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए ने एक बार फिर से गिरावट का नया रिकॉर्ड बनाया है। रुपया 37 पैसे की भारी गिरावट के साथ 71.58 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। सोमवार को रुपया 71.21 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी और अमेरिकी करेंसी डॉलर में मजबूती की वजह से रुपए पर दबाव है, अमेरिकी कच्चे तेल का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड का भाव 78 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। डॉलर इंडेक्स में भी 3 दिन से लगातार बढ़त जारी है और यह 95 के स्तर के ऊपर बना हुआ है।
रुपए में आई इस गिरावट की वजह से मौजूदा हालात में फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता दिख रहा है। पेट्रोल-डीजल तो महंगे हो ही रहे हैं साथ में तमाम आयातित सामान के महंगा होने की आशंका और भी ज्यादा बढ़ गई है। इसके अलावा विदेश में पढ़ाई करना या विदेश घूमना भी महंगा हो गया है।
Latest Business News