नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर हो रही मतगणना के बीच भारतीय करेंसी रुपए पर नजर डालें तो रुपए में आज फिर से भारी गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे की कमजोरी के साथ 67.68 पर खुला लेकिन इसके बाद इसमें बिकवाली बढ़ी और अभी यह करीब 24 पैसे की भारी कमजोरी के साथ ट्रेड हो रहा है। डॉलर का भाव बढ़कर 67.75 रुपए हो गया है जो करीब डेढ़ साल में सबसे ज्यादा भाव है।
इस बीच कर्नाटक विधानसभा चुनावों की मतगणना के ताजा रुझानों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। 9 बजे तक हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी 98, कांग्रेस 91 और जंतादल सेक्युलर 26 सीटों पर आगे चल रही है।
Latest Business News