डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे टूटा, सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 91.33 पर आ गया।
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 24 पैसे टूटकर 74.33 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते चिंता बढ़ी है और विदेशी कोषों की बिकवाली से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 74.25 पर खुली, और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 74.33 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 24 पैसे की कमजोरी को दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.09 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 91.33 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.46 डालर प्रति बैरल पर था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,500 से नीचे
एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 607.32 अंक या 1.24 प्रतिशत गिरकर 48,175.04 पर था।
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 152.45 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,478.65 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट टाइटन में हुई। इसके अलावा एसबीआई, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एमएंडएम, बजाज ऑटो, मारुति, एचयूएल, इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया मुनाफे में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 983.58 अंक या 1.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,782.36 पर और निफ्टी 263.80 अंक या 1.77 प्रतिशत गिरकर 14,631.10 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 3,465.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Covid की दूसरी लहर में पहली बार आई पेट्रोल-डीजल से जुड़ी बड़ी खबर....
मोदी सरकार ने की घोषणा, मिलेगी बड़ी राहत
कोरोना के साथ GST राजस्व संग्रह ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, छुआ अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा
चारों ओर से आ रही बुरी खबरों के बीच आई ये अच्छी खबर....