A
Hindi News पैसा बाजार फिर 74 के करीब पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 18 पैसे टूटकर 73.95 रुपए हुई कीमत

फिर 74 के करीब पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 18 पैसे टूटकर 73.95 रुपए हुई कीमत

डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। रुपया सोमवार को मुद्रा बाजार में भारतीय 18 रुपए की गिरावट के साथ खुला।

<p>Rupee</p>- India TV Paisa Rupee

नई दिल्‍ली। डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। रुपया सोमवार को मुद्रा बाजार में भारतीय 18 रुपए की गिरावट के साथ खुला। हालांकि बाद में रुपए में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली। और एक बार फिर अपने शुरूआती स्‍तर पर आ गया। शुक्रवार को रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 73.77 रुपए पर बंद हुआ था।

शुक्रवार की बात करें तो रिजर्व बैंक के तमाम उपायों के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपए ने एतिहासिक गोता लगाया। शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान 1 डॉलर का भाव 74 रुपए के पार निकल गया था। शुक्रवार को रुपए की सबसे निचली कीमत 74.23 रुपए रिकॉर्ड की गई। हालांकि रुपए में फिर रिकवरी देखने को मिली, जिसके बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 73.77 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपए में मौजूदा गिरावट का कारण दुनिया की अन्य प्रमुख करंसीज के बास्केट में डॉलर की मजबूती को माना जा रहा है। इसके अलावा ऑयल इंपोर्टर्स की डॉलर लिवाली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के चढ़ने को भी रुपए की गिरावट का कारण माना जा रहा है। 

Latest Business News